माचाड़ी पंचायत मुख्यालय पर रैणी प्रधान प्रतिनिधी एवं सरपंच के सानिध्य मे महंगाई राहत कैम्प का हुआ शुभारंभ
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-माचाड़ी मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ सोमवार को स्थानीय सरपंच इन्दू आनन्द सिंह के सानिध्य मे रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) के द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस दौरान रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने कैम्प मे उपस्थित आमजन को सम्बोधित कर गहलोत सरकार की जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार से समझाया और 10 जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए सभी से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपील करते हुए आमजन को बडे ही प्यार से समझाया कि इन 10 जनकल्याणकारी योजनाओ की सब्सिडी लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है इसलिए ही सरकार ने ये महंगाई राहत कैंप लगाये है।
इससे पूर्व रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने भी आमजन को कैम्प मे शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीण पंच पटेल व सरपंच प्रतिनिधी आनन्द सिंह तथा मनिराम धाकड सहित अनेक गणमान्य लोगो द्वारा कैम्प मे आये हुए अतिथियो का फूल मालाओ व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया।
कैम्प मे इस दौरान रैणी एसडीएम नवज्योति कंवरिया व बीडीओ कालूराम मीना एवं रैणी तहसीलदार सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे और आमजन की समस्याओ को सुनकर निस्तारण करने का भी प्रयास किया।
इस आयोजित महंगाई राहत कैम्प का समापन मंगलवार को शाम 6 बजे होगा।