चितौडगढ भीलवाड़ा कनेक्टिविटी के लिए रोडवेज बसों का संचालन से ग्रामीण क्षेत्र व धार्मिक स्थलों व पर्यटन को बढ़ावा
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ क्षैत्र के लिए रोडवेज बसो का संचालन भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ आगार द्वारा करने से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढेगी चितौड़गढ़ के कपासन, राशमी क्षेत्र चितौड़ व भीलवाड़ा आगार की निम्न रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन करे, दोनों जिले के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के लोगों की मांग पुरी करें जिससे आमजन, पर्यटन, ग्रामीण क्षेत्र विकास होगा व रोजगार बढेगा जहाँ संसाधन बढने पर क्षेत्र का विकास होगा व कनेक्टिविटी बढेगी
- रूट 1,चितौड़गढ़ से भीलवाड़ा वाया भादसोडा, कपासन, राशमी, पहुना, कारोई, गुरलाँ, पुर
- रूट 2 चितौड़गढ़ से भीलवाड़ा वाया कपासन, राशमी पहुना, कारोई, गुरलाँ, पुर
- रूट 3 चितौड़गढ़ से भीलवाड़ा वाया भीमगढ, राशमी, पहुना कारोई, गुरलाँ पुर
- रूट 4 चितौड़गढ़ से बागोर (भीलवाडा ) वाया भीमगढ, राशमी पहुना कारोई, महेन्द्रगढ़ बागोर तक,
- रूट 5 चितौड़गढ़ से रायपुर (भीलवाड़ा) वाया कपासन राशमी पहुना कारोई गंगापुर रायपुर तक यह पांच रूट पर चितौड़गढ़ आगार की बसों की स्वीकृति करावे