किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन: यूरिया के बारे मे किसानों को दी जानकारी
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) राणा सांगा मस्टर्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय नगलाखान खान सुरजापुर पर एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन चेयरमैन त्रिलोचन सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आज के मुख्य अतिथि कृषि विभाग बयाना सर्किल के अतिरिक्त निदेशक सुरेश चंद्र गुप्ता जी इफको कंपनी के आरएम पृथ्वीराज सियाग एवम खानसूरजापुर के सरपंच चंद्रशेखर नयेला मौजूद रहे एवं कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी हेतराम शर्मा मौजूद थे इफको कंपनी के आरएम पृथ्वीराज सिहाग द्वारा नैनो यूरिया के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई एवं सुरेश चंद्र गुप्ता जी के द्वारा सल्फर का प्रयोग कैसे किया जाए और इसके क्या फायदे हैं किसानों के लिए विस्तृत से बताया गया एफपीओ की सदस्यता को बढ़ाए जाने के लिए किसानों को एफपीओ के बारे में समझाया गया किसान संगोष्ठी के दौरान लगभग 138 किसान एवं एफपीओ कार्यालय के सीईओ नरेंद्र सिंह,अकाउंटेंट ओमवीर सिंह ,एवं लुपिन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रामनरेश कटारा , एवं लुपिन के सुपरवाइजर रिंकू भल्ला एवम कृषि पर्यवेक्षक वीरेंद्र गुलपाड़िया सहकारी समिति के सचिव उपेंद्र सिंह , एफपीओ के डायरेक्टर घनश्याम सिंह ,मनोज कुमार, भगवान सिंह , दाऊदयाल कटारा, जयशिव राजावत,एवम किसान ओमप्रकाश,जगदीश पहलवान,महेंद्र कर्दम,बृजेंद्र सिंह ,हरजीत गिल,भी मौजूद रहे