सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बाईपास स्थित विधायक कार्यालय पर कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राजस्थान किसान आयोग उपाध्यक्ष व विधायक दीपचन्द खैरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर प्रधान बीपी सुमन, धीरू भाई , हाजी सुब्बा खान, शेरसिंह चौधरी, पार्षद उमेश यादव, भूपेश लहकरा, कांता आहूजा, दौलत भारती, रामचन्द्र कामरेड, मोहनलाल पार्षद, जसवंत यादव वीरेंद्र सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में गाँव-गाँव जाकर आमजन को न्यौता देवे। सोशल मीडिया पर राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। आपसी मनमुटाव भुलाकर कार्य करें। साथ ही जो भी परिवेदना हो कार्यकर्ता मुझे अवगत कराएं जिसका समाधान तुरन्त किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम से पूर्व कमेटियां बनाकर सभी को जिम्मेदारी सौपी जाएगी। इस मौके पर जिला पार्षद उस्मान खान, सरपँच संजीव कुमार, रणसिंह नेहरा, रिंकू चौधरी, जसवंत आर्य, पवन वासु, मनोज बुराडिया, राजेन्द्र सिंघल, भागेन्द्र खैरिया, सरपँच अब्बास खान, जैकम खान, इसब खान, समसुदीन, अशोक रसगोन सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।