राजेन्द्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन के अवसर पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
प्रेम पैलेस बयाना में राजेन्द्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे मानव सेवा सप्ताह (15.04.23 से 23.04.23 तक ) के दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन धर्मसिंह चौधरी पूर्व चेयरमैन नगरपालिका बयाना द्वारा कराया गया।
रक्तदान शिविर डॉक्टर शैलेश पूर्व जिलाध्यक्ष भरतपुर द्वारा रक्तदान करके सभी कार्यकर्ताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और मानव सेवा मैं अपना योगदान दिया।
नावली सरपंच कोमल महावर ने भी स्वेच्छा से मानव सेवा हेतु रक्तदान किया और बताया कि रक्तदान महादान होता है प्रत्येक इंसान को रक्तदान करना चाहिए इससे हमारे शरीर मैं नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और रक्तदान नहीं करने पर ये कोशिकाएं एक निश्चित समय के बाद स्वतः ही खत्म हो जाती है। इसलिए रक्तदान के दो फायदे है ।एक तो हमारे रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है जो कि मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य है और दूसरा हमारे शरीर मैं नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है।
इस कड़ी जुड़ते हुए और भी बहुत सारे कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया. इस अवसर पर भरतपुर सांसद रंजीता कोली , डॉ शैलेश पूर्व जिलाध्यक्ष, धर्म सिंह चौधरी पूर्व चेयरमैन, भानु प्रताप राजावत पूर्व जिलाध्यक्ष,बच्चू बंसीवाल पूर्व विधायक ,ग्यारसा राम कोली पूर्व विधायक, मुकेश कोली प्रधान, बयाना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।