रीजन 11 की प्रथम रीजन कैबिनेट मीटिंग का आयोजन सेवा कार्यों को लेकर बनाया एक्शन प्लान
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) लायंस इंटरनेशनल की प्रांत 3233 E1 के रीजन 11 के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन दीनदयाल ताम्बी की अध्यक्षता में प्रथम रीजन कैबिनेट मीटिंग एवं पीएसटी ओरिएंटेशन का कार्यक्रम होटल खंडेलवाल, महवा पर आयोजित हुआ।
रीजन सचिव लायन डॉ राकेश अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रीजन के सभी 8 लायंस क्लब्स एवं लियो क्लब के अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन डॉ देवेंद्र मदान ने लायंस क्ल्ब के सदस्यों को अपने कर्तव्यों एवं सेवा गतिविधियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए के बारे में जानकारी दी। रीजन के सभी क्लब ने अपनी पिछली एवं आगामी गतिविधियों के बारे में रीजन चेयरपर्सन को रिपोर्ट प्रस्तुत की। दौसा से पधारे लायन मनोहर लाल गुप्ता एवम डॉयबिटीज कॉर्डिनेटर लायन ओपी बंसल ने डायबिटीज अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने के लिए आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा किया, बांदीकुई से आये लियो रीजन कॉर्डिनेटर लायन एम एल शर्मा एवम लायन नरेश बंसल ने लियो मूमेंट को एक्सन में लाने पर बल दिया।राजगढ़ से पधारे लायन खेम सिंह आर्य ने गर्ल चाइल्ड एडुकेशन को मुहिम बनाने पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का मंच संचालन लायन डॉ राकेश अवस्थी एवं लायन नरेश बंसल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में लायन रामनिवास गोयल,जोन चेयरमैन लायन राजेश सेठी,लायन अशोक जैन, पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ सुमेश विजय ,लायन ऋषि फतेहपुरिया, महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी ,लायंस क्लब महवा सिटी के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, सचिव मनीष खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राम बंसल, दिनेश खंडेलवाल, राकेश बंसल, डॉ अशोक जैन , डॉ पंकज गुप्ता,आकाश खंडेलवाल, मनमोहन ताम्बी, हरि खंडेलवाल, अतुल अग्रवाल , विकास बोहरा, धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट अब्दुल हई लालसोट के अध्यक्ष लायन मनीष बढ़ाया, बांदीकुई के अध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, मंडावर के अध्यक्ष पदम गोयल, ,राजगढ़ के अध्यक्ष अजय यादव, दौसा के अध्यक्ष हजारी लाल गुप्ता , लियो क्लब महवा के यश गुप्ता ,लियो क्लब मंडावर के मोहित ठाकुरिया एवं रीजन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे थे।