जनचेतना महारैली को लेकर बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी / बाघोली/सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी गांव के नदी बस स्टैंड पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर 5 मार्च को प्रस्तावित सैनी जनचेतना महा रैली को लेकर पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में वक्ताओं ने बताया कि जनचेतना महारैली सामाजिक समागम का अद्वितीय महाकुंभ है जो सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक जगत में नया आयाम स्थापित करेगा । स्थानीय सैनी समाज के लोगों ने जनचेतना महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आश्वस्त किया । बैठक में रामलाल सैनी बागोरा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी, सरपंच जतनकिशोर सैनी, डॉ अशोक सैनी, सर्वोदय कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद तंवर, जेपी सैनी उदयपुरवाटी, मंगलचंद सैनी पौंख, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने जनचेतना महारैली के संदर्भ में विचार व्यक्त किए । बैठक के आयोजक देवीसहाय सैनी व बाबूलाल तसीड ने जनचेतना महारैली के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक का संचालन लीलाधर सैनी ने किया । इस मौके पर बैठक में बंशीलाल सैनी, हेमंत सैनी जहाज, रतनलाल सैनी, पवन सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, कैलाश चंद सैनी, रामावतार सैनी, पूर्णमल सैनी, कैलाश सैनी, गीगाराम सैनी, धन्ना राम सैनी, दीपक सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, पूर्णमल सैनी मिस्त्री सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।