जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता को भेजा ज्ञापन: कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पानी की सप्लाई होगी बंद
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पिछले दिनों निकटवर्ती छापोली में राइजिंग लाइन में पानी के कनेक्शन की जांच करने गई जलदाय विभाग की टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था l हमले की रिपोर्ट उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दी गई थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा था lउसके बाद शुक्रवार को झुंझुनू जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को भी अवगत करवाया गया है की अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जलदाय विभाग के कर्मचारियों को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा साथ ही पानी की सप्लाई भी बंद कर दी जाएगी l ज्ञापन भेजने वालों में उदयपुरवाटी जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी ,हुकम सिंह राघव, कजोडमल सैनी , किशन लाल सैनी शहाबुद्दीन बिसायती, सुरेश कुमार ,ओमप्रकाश ,आनंद सिंह, गंगाराम , आजाद सिंह सहित जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने ज्ञापन भेजा है l