प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के उद्घाटन के दौरान रेल रोकने की दी चेतावनी
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रभारी विरेंद्र मोर ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कार्यक्रम पहले 4 फरवरी को (शीतल) बड़ौदामेव में प्रस्तावित था। लेकिन क्षेत्र के किसानों द्वारा चंबल के नहरी पानी की मांग और रीको औद्योगिक क्षेत्र के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के विरोध की आशंका के चलते उनका कार्यक्रम 12 फरवरी को दौसा में प्रस्तावित किया गया है। क्षेत्र के किसान लंबे समय से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लागू करके अलवर सहित 13 जिलों में नहरी पानी की मांग कर रहे हैं, पूर्व में प्रधानमत्री जयपुर और अजमेर की सभा में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लागू करने की बात कह कर गए थे परंतु 5 साल में कुछ भी नही किया। जिससे किसानों में रोष में व्याप्त है की जब 4 साल में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बन गया तो नहर क्यूं नही लाई जा रही। जब भी केन्द्र और राज्य सरकारों से नहरी पानी की मांग की जाती है तो एक दूसरे पर इल्जाम लगा देते है जब दोनो सरकारों की मर्जी से रोड बन सकता है तो नहर परियोजना लागू करने पर ही क्यूं इलजाम लगाए जाते हैं। ऐसी राजनीति से किसानो में भारी रोष व्याप्त है। इसी संदर्भ में किसान 12 फरवरी मथुरा वाया दौसा से जयपुर रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे किसानों की मांग है कि दोनो सरकारें बैठ कर जल्द से जल्द किसानों की मांग पर विचार करें। डीपीआर में छूटे नदी, नाले, बांधो को ईआरसीपी की डीपीआर में जोड़ कर जल्द से जल्द परियोजना लागू की जाए।