पीडब्लूडीं व ग्राम पंचायत के पेच मे फसा नाला निमार्ण सी.सी रोड बनी पोखर, तो नाला बना सिरदर्द
पहाड़ी ,भरतपुर (भगवान दास )
पहाड़ी भरतपुर :-तीन वर्ष पूर्व पहाडी के अस्थाई बस स्टेण्ड चौराहे से हरियाणा सीमा तक सार्वजनिक निमार्ण विभाग द्वारा सी.सी रोड निमार्ण कराया गया था। सडक़ के दोनो ओर एंव पुराना बस स्टेण्ड चौराहे पर गंदे पानी निकासी का नाला निमार्ण अधूरा रहने से पानी निकासी की समस्या से आमजन का सामना करना पड रहा है। सडक़ पर गंदे पानी ने पोखर का रूप ले लिया है।सार्वजनिक निमार्ण विभाग के द्वारा निर्मित सडक़ व नाले निमार्ण का कार्य कागजो मे पूरा हो चुका हेै। जो मौके पर आज भी अधूरा पडा हुआ है। खुले नाले में गंदगी की बदबू से आमजन का हाल वेहाल हो रहा है।नाले निमार्ण का मामला पीडब्लूडी एंव पंचायत के बीच पेच फसा हुआ है
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सी.सी रोड का निर्माण करीब तीन वर्ष पूर्व कराया था। उस समय से नालो की निमार्ण की मांग आमजन करता आ रहा है। उसके बाद नाले अधूरे पडे हुए है।चौराहे पर सी.सी रोड का पानी निकासी के लिए लेवल नही किया गया। जिससे घरो से आने वाला गंदा पानी सडक पर जमा हो जाता है।जिससे आमजन को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है दोनो तरफ फुटपाथो पर अतिक्रमण होने के कारण बुर्जगो,महिलाओ,स्कूल जाने वाले बच्चे को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। चालक तेज गति से वाहन चलाते है जिससे गंदा पानी उछलता है।जिससे पैदल गुजरने वाले व्यक्यिो के कपडे आदि खराब होने से कहासुनी तक हो जाती है।
कोर्ट के आदेश के बाद अधूरे नाले-
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गंदे पानी निकासी के लिए दोनो तरफ नाले बनाने के आदेश दिऐ गए थे। लेकिन अधूरे बने नाले अनुपयोगी पडे है।जिनमे कूडा करकट जमा होकर अवरूध हो चुके है।सार्वजनिक निमार्ण विभाग की मिलिभगत से सडक में मनचाहा घुमाव दे दिया गया। जिसे हर समय पानी भराव के स्थान पर वाहनो का जाम लगता रहता है।रोज गंदा पानी घरो से आकर जमा हो जाता है। वाहनो के गुजरने से इधर उधर विखर जाता है या फिर सडक के अन्दर घूसकर सडक़ की जडो को खोखला कर रहा है।
बदबू से आमजन परेशान
नाले मे गंदगी की बदबू से आमजन विशेष परेशान है उसका मुख्य कारण कोई अधिकारी शिकायत के बाद घ्यान नही दे रहा है।पूर्व मे सार्वजनिक निमार्ण विभाग नाले के कुलावे के समीप विधुत पोल लगा होने के कारण अडचन बताता था। लेकिन विधुत विभाग ने वह पोल भी हटा दिया है उसके बाद आज तक नाला निर्माण नही हुआ है। जबकि सार्वजनिक निमार्ण विभाग के ठेकेदार का वर्क आउट हो चुका है ग्राम पचंायत इस कार्य को अपने अधिन नही बता कर पल्ला झाड रहीहै।
ये बोले अधिकारी-
ै पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभिंयता दुलीचंद मीणा ने मौका देखा ओर बोले आमजन की विशेष समस्या है लेकिन इस सडक़ का वर्क आउट हो चुका हेै तीन साल पुरानी बात हो चुकी है अब नाला बनना व सडक मे भरे पानी का कुछ नही हो सकता है। यह कार्य ग्राम पंचायत का है।उसे नाले कीसफाई कराके कार्य पूरा करना चाहिए
ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार यादव का कहना है की हमने पूर्व पीडब्लूडी विभाग का पत्र लिखा था यह कार्य ग्राम पंचायत का नही है सडक़ निमार्ण के समय से नाला अधूरा पडा हुआ है।विभाग अपने कार्य से पल्ला झाड रहा है।