पहाडी का बाजार बंद: कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/भगवानदास) पहाड़ी के व्यापारियो ने मंगलवार को अंशकालीन बाजार बंद कर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में कामां को जिला बनाने के लिए मुख्य मंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव को ज्ञापन सोपा है। व्यापारियो ने हरियाणा के मेवात नूहॅ की तर्ज पर कामां को जिला बनाने की मांग करते हुए दस बिन्दूओ के ज्ञापन मे बताया गया है यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र मे पिछडा हुआ हैभरतपुर की दूरी करीब 90 किलोमीटर है। कामां धार्मिक स्थल होने के कारण यहा पर्यटक स्थल बन सकता है। बोलखेडा मे जैन धार्मिक आदिबद्री स्थल मोजूद है। कामां से नदंगाव की मात्र 14 किलोमीटर दूरी है। हरियाणा सीमा सटी हुई है। जिला बनने से कामां मे औधोगिक विकास की अपार सम्भावना है। कामां भरतपुर की दूरी बरावर होने से मजदूरो को रोजगार की सम्भावने बढ सकती है। इस मौके उपाध्यक्ष नेमी चद खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी नरूका, मनोज खण्डेलवाल, सुरेन्द्र सोनी, बलराम सोनी, पदम जैन आदि मोजूद थे।