पूंठ गांव पहाड़ खान ढहने से युवक की दर्दनाक मौत: क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं का जोर, प्रशासन को भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां नही आती नजर
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष चंद) कुम्हेर क्षेत्र के गांव पूंठ पहाड़ पर खान ढहने से उसमें दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नूर मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र दुल्ला जाति मनिहार उम्र 35 साल निवासी पूंठ सुबह अपनी बकरियों को पहाड़ पर चरा रहा था उसी दौरान खान ढहने से युवक खान में दब गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ, क्यूआरटी सहित अन्य आपात कालीन सेवाओं की टीमें मौके पर पहुँची एवं बचाव राहत कार्य के लिए दो जेसीबी की सहायता से पत्थरों को हटाया गया। करीब 3 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के पश्चात युवक का शव मिला जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पहाड़ पर धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन
पूंठ पहाड़ पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है जिससे खान बहुत गहरी हो गई हैं। अवैध खनन के चलते पहाड़ खोखला हो चुका है लेकिन प्रशासन को अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां नजर नही आती है। पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना ने बताया कि अवैध खनन के संबंध में जांच कराई जाएगी और यदि अवैध खनन चल रहा है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।