तहसील बनाने की मांग को लेकर सोमवार को पंडेर रहेगा बंद
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/आज़ाद नेब) उप तहसील पंडेर को तहसील कार्यालय बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है कस्बा वासी मांग को लेकर स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस नेता मुकेश जाट ने बताया कि काफी समय से पहले से ही पंडेर कस्बे को तहसील कार्यालय बनाने की मांग चलती आ रही है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके चलते जनता में भारी रोष व्याप्त है। सोमवार को इस मामले को लेकर कस्बा वासी स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस उप तहसील में नौ पंचायत पंडेर, गंधेर, पलासिया, बिहाड़ा, जमोली, बावड़ी, ठिठोड़ी, भरणीकंला, रोपा आती है जिनका क्षेत्रफल काफ़ी लम्बा है इनमें से तकरीबन अधिकतर पंचायते तहसील कार्यालय तकरीबन तीस किलोमीटर दूर है जिससे तहसील संबंधी कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।