गंगोत्री हरिद्वार से कावड़ लेकर कावड़ यात्री पहुंचे महुआ आज चढ़ाई जाएगी कावट भोले बाबा का गंगाजल से किया जाएगा अभिषेक
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय से 30 जून को कावड़ लेने गए कावड़ यात्री हरिद्वार गंगोत्री से 3 जुलाई को कावड़ लेकर कावड यात्री रवाना होकर नाचते गाते शनिवार को महुआ स्थित दादू मैरिज होम भरतपुर रोड पहुंचे जहां श्री शिव कावड़ सेवा समिति महवा के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार बंसल, जीतू काजल कैटर्स महेश शर्मा ( गणेश मंदिर पुजारी) दिनेश गुर्जर महेश सेठ सांथा मनीष शर्मा बबला प्रजापत रितिक सिंघल जितेंद्र योगी बनें सिंह साथा दामोदर जी कमालपुरा ज्ञान सिंह जी कमालपुरा गोपाल जी कमालपुरा हरिओम जी कमालपुरा, मी जोशी-कल्ला बनवारी साथा (कावड़ रथ चालक) का जगह जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया
कावड़ यात्रा के संयोजक इंद्रेश बंसल ने बताया कि रविवार को प्रातः 7:00 सभी कावड़ यात्री भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज होम से विशाल शोभायात्रा के साथ महुआ के मुख्य बाजार होते हुए किले स्थित प्राचीन बड़े महादेव जी के मंदिर पर कावड़ यात्री पहुंचकर भोले बाबा का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे, वही रोथ हड़िया टीकरी जाफरान से कावड़ लेने गंगोत्री हरिद्वार गए कावड़ यात्री शनिवार को महुआ दादू मैरिज होम पहुंचे जहां कावड़ यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया कावड़ यात्रियों ने बताया कि रविवार को भोले बाबा को कावड़ चढ़ाई जाएगी, इस अवसर पर कावड़ यात्रीबनी सैनी, हवलदार, रामफूल, मुरारी, राजूलाल, श्री, यादराम,करण सैनी, रामसिंह, पूरन, मुरारी सैनी, प्रकाश कोली, मुरारी मीना सहित दर्जनों कावड़ यात्री मौजूद रहे