उमराह यात्रा से लौटे यात्रियों का हुआ स्वागत, रूण से 10 यात्री गए थे यात्रा पर
मकराना नागौर (मोहम्मद शहजाद)
मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े तीर्थ स्थल सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना की उमराह यात्रा पर जाने वाले 10 यात्रीयों के एक दल का उमराह यात्रा से लौटने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। रूण सैयदों की ढाणियों के रहने वाले 10 लोग इस बार पवित्र तीर्थयात्रा पर 17 फरवरी को गांव रूण से मक्का मदीना गए थे। नौशाद अली, मुरादअली, नवाज शरीफ ने बताया कि 20 दिवसीय इस यात्रा में इस बार हुसैन अली- जुबेदा बानो, मो.अलीम -पपू बानो, मो.रफीक- मुनी बानो, अनवर अली-बाऊबानो, भूरी बानो और जैना बानो गए थे। शेरमोहम्मद और लियाकत अली ने बताया मक्का मदीना की जियारत और यात्रा से लौटने पर सभी यात्रियों ने पूरे दिन मक्का मदीना की बातें बताई और सभी मिलने वालों को आबे जमजम का पानी और वहां की शिरनी और अन्य चीजें भेंट की। यात्री मो.अलीम, अनवरअली ने बताया कि वहां जाकर इन्होंने हिंदुस्तान में अमन, चैन, शांति ,भाईचारे और खुशहाली की खूब दुआएं मांगी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि और मोहल्ले वासीयों ने फूल माला पहनाकर इनका स्वागत किया।