विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों का छूट रहा पसीना: सरकार के विकास कार्यों की खुली
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर विधानसभा के विधायक जो कि राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री है उन्हीं के क्षेत्र में विद्युत विभाग के आलाअधिकारियों की लापरवाही व कर्मचारियों की हठधर्मिता को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में विकास के नाम पर जनता से कोरा छलावा किया जा रहा है । कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बिजली की समस्या एक आम बात हो गई है। कस्बे में कम वोल्टेज बार बार ट्रिपिंग से कस्बे वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं ग्रामीण इलाकों में रात भर बिजली नहीं आने की बजह से ग्रामीण अंचल के लोग रातभर पसीना पौछते रहते हैं वहीं इन दिनों मच्छरों व अन्य कीटों का प्रकोप भी भारी मात्रा में व्याप्त है। बिजली विभाग की इस लापवाही को देखकर गांव लुहासा व उनापुर के लोगों ने जीएसएस पर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व विरोध प्रदर्शन किया ।ऊनापुर के लोगों ने बताया कि जीएस एस पर संवेदक ने अपने व्यक्तियों को लगा रखा है। वे अपनी मर्जी से जीएस एस पर आते हैं। फोन भी नहीं उठाया जाता है।संवेदक ने सुजान पुत्र मौहर पाल को नियुक्त कर रखा है लेकिन सुजान पुत्र मौहर पाल की जगह मनीष पुत्र अतरी जीएस एस पर ड्यूटी देता है।