ग्राम नगला माधोपुर में पीने के पानी के लिए 6 माह से भटक रहे हैं लोग
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज):- उपखंड क्षेत्र के ग्राम नगला माधोपुर में लोगों को पीने की पानी की सुविधा के लिए पीएचइडी विभाग के द्वारा 2 बोर लगवाए गए थे। जिनमें से एक कई वर्षों पूर्व खराब हो गया। वहीं दूसरा बोर 6 महा पूर्व खराब हो गया था जिसको लेकर अनेकों बार सरपंच, स्थानीय विधायक बाबूलाल बैरवा सहित अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हो पाया। बुधवार को नगला माधोपुर निवासी मनोज, रवि शंकर, प्रवीण कुमार, राजेश आदि ग्रामीण उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे और एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर इस भीषण गर्मी में पानी के बोरो को दुरुस्त कराने व पानी की व्यवस्था कराने की मांग की गई।
इधर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्या से आज ही अवगत कराया है संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही मामले की जानकारी कर समस्या के निदान के निर्देश दिए गए। वही पीएचडी विभाग एईएन कैलाश वर्मा ने बताया की अभी सूचना मिली है शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का हल कर पीने के पानी की सुविधा दुरुस्त कराई जाएगी।