मगरमच्छ देख घबराए लोगो,रेस्क्यू कर जंगल मे छोडा
सादडी,पाली(बरकत खां)
सादडी :- खेत मे लगभग 10 फिट लम्बे मगरमच्छ को देख वहा काम कर रहे लोगो घबराह गये।टाइगर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोडा।टाइगर रेस्क्यू टीम के संयोजक रफीक पठान ने बताया कि रमेश कुमार जाट निवासी चोर बावडी के खेत मे मजदूर खेती का कार्य कर रहे थे।उसको अचानक लगभग 10 फिट लम्बा बडा मगरमच्छ दिखा।कार्य कर रहे मजदूरो मे अफरातफरी मच गई।टाइगर रेस्क्यू टीम को सुचना मिलने पर वन विभाग से बाबुलाल विश्नोई के साथ तुरंत खेत मे पहुँच कर बडी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबु मे किया गया।मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल मे छोडा गया।जगदीश गहलोत व मनीष संवन्सा ने बताया कि इतने बडे विशालकाय मगरमच्छ को देख लोग भयभीत हो गये।लेकिन टाइगर रेस्क्यू टीम हमेशा जोखिम भरा कार्य करने मे पीछे नही हटती है।वन विभाग के बाबुलाल विश्नोई के सहयोग से इस जोखिमपूर्ण कार्य को अंजाम दिया गया।ओर लोगो को भयमुक्त किया गया।इस अवसर पर टाइगर रेस्क्यू टीम के संयोजक रफीक पठान, वन विभाग से बाबुलाल विश्नोई,नेतिराम देवासी,मनिष संवन्सा,बिल्ला चौधरी,सद्दाम पठान,जगदीश गहलोत,मांगीलाल जाट,विनोद परमार,अशोक देवड़ा,रमेश जाट,दिनेश जाट,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।