उदयपुरवाटी में 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर आयोजित होगा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूमचक्कर के निकट रिद्धि सिद्धि होम्योपैथिक हॉस्पिटल के सौजन्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर बैठक का आयोजन डॉ अशोक सैनी की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में तय किया गया है कि 3 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर हर वर्ष की भांति छठवां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा । शिविर के संयोजक डॉ अशोक सैनी ने बताया कि रक्तदान महादान है बीमार व्यक्ति के लिए जीवनदान है । रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है । मानव जीवन के कल्याणार्थ प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए । एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने 3 मई को आयोजित होने वाले स्वैच्छिक शिविर में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने एवं रक्त दाताओं का हौसला अफजाई करने का आव्हान किया । इस दौरान बैठक में रक्तदान शिविर के आयोजन व प्रचार प्रसार के लिए युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई । बैठक में डॉ प्रकाश चंद सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, रामधन कटारिया, अमित कुमार सैनी, अनीषा सैनी, भवानी सैनी, आशीष कुमावत, योगेश कुमावत, अनिल सैनी, तनसुख कल्याण, राहुल कल्याण, हिमांशु सैनी सहित कई युवा मौजूद रहे ।