गोविंदगढ़ के देवेन्द्र कुमार शर्मा को भूगोल में पीएच.डी उपाधि
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएच.डी. वायवा में देवेन्द्र कुमार शर्मा को विश्वविद्यालय से पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई। देवेन्द्र कुमार शर्मा मूलतः गोविंदगढ़ (अलवर) के रहने वाले है तथा इनका शोध विषय “भरतपुर ज़िले में जलजनित रोगों का चिकित्सा भौगोलिक अध्ययन ( मलेरिया रोग के विशेष सन्दर्भ में )” था। इनके शोध निर्देशक डॉ विजय कुमार वर्मा है जो कि बाबू शोभा राम राजकीय कला महाविद्यालय, अलवर में ही भूगोल विभाग के सह आचार्य के पद पर कार्यरत है। शोधार्थी ने बताया कि शोध उपाधि अर्जित करने में माता द्रोपदी देवी , पिता श्री चरणी राम शर्मा , परिवारजनों एवं गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा