बयाना उपखंड के ब्रह्मबाद में चल रहे शीतला माता के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर जारी
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के ब्रह्मबाद में चल रहे शीतला माता के लक्खी मेले में श्रद्धालुओ के पहुंचने का दौर जारी है।
मेले में आने वाले श्रद्धालु शीतला माता को बीड़ा, पान, बताशे, नारियल आदि पूजन सामग्री अर्पित करने के साथ घर- परिवार में सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना कर मन्दिर में पूजा अर्चना कर रहे है। इसी के साथ महिला श्रद्धालु ढोल नगाड़े की धुनों पर मंदिर में नृत्य कर माता को रिझा रही हैं। मेले में तरह तरह की दुकानों पर खरीददारी के साथ श्रद्धालु मेले में चाट, पकौड़ी, जलेबी, खजला का स्वाद भी ले रहे हैं। मनोरंजन के साधनों झूलों, मौत का कुंआ, टॉय ट्रेन, नौटंकी के बीच मेले में घुड़दौड़ और घोड़ी नृत्य प्रतियोगिताओ के आयोजन में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले 3 दिनों में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन किए हैं। अभी मेला दो दिन और चलेगा।