श्री कैला देवी करौली पद यात्रा में पदयात्रियों की होने लगी भीडभाड, सेवा शिविरों में आई बहार
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
शीतलाष्टमी के बाद अब पूर्वी राजस्थान के प्रमुख धार्मिक आस्था केन्द्र शक्तिपीठ श्रीकैलादेवी करौली की पदयात्रा पर जाने वाले माता के भक्त पदयात्रियों की भीडभाड लगी हुई है। जिनकी सेवा के लिए बयाना कस्बे में एवं हिण्डौन रोड पर जगह जगह विभिन्न संगठनों व दानदाताओं की ओर से निशुल्क सेवा शिविर एवं पांडाल भी सजाए गए है। जिनमें इन पदयात्रियो को निशुल्क आवास भोजन व चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाऐं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
आपको बता दें कि यूपी, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पैदल श्रद्धालु आकर बयाना होते हुए श्रीकैलादेवी करौली माता के दर्शनों के लिए जाते है। कई जगह मनोरंजन के लिए अलग से पांडाल सजाए गए है। इन पांडालों में लोक कलाकारों की ओर से लोकगीतों व धार्मिक भजनों की आकर्षक व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर थके हारे पदयात्रियों का मनोरंजन भी किया जा रहा है। पदयात्री भी इसका भरपूर आनंद लेते हुए आयोजकों के इस कार्य की सराहना कर रहे है।