स्काउट इको क्लब का पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड भीलवाड़ा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब द्वारा आज वयोवृद्ध स्काउट लीडर मदन लाल शर्मा समाजसेवी एडवोकेट आजाद शर्मा के आतिथ्य में विद्यालय प्रांगण में अशोक के पौधे लगाकर" पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान" का शुभारंभ किया गया। स्काउट इको क्लब प्रभारी एवं सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के अनुसार विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सीनियर स्काउट पवन बावरी के जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाये गये। अभियान के तहत प्रत्येक स्काउट, गाइड द्वारा एक -एक पौधा लगाकर उसकी सार संभाल की जाएगी। तथा नियमित सार संभाल करने एवं पानी देने का संकल्प पत्र भरने वाले इच्छुक लोगों, जन नेता पर्यावरण प्रेमियों के घरों के बाहर, राजकीय संस्थानों के अंदर स्थानीय संघ क्षेत्र के स्काउट इको क्लबो द्वारा पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रथम सहायक नाहर सिंह मीणा वरिष्ठ अध्यापिका सुषमा पालीवाल सहित स्काउट गाइड व अन्य छात्र उपस्थित थे।