शास्त्रों के साथ शस्त्र भी हमारे पास होने बहुत जरूरी - संत भास्कर
पवित्र मनन दीप द्वारा दिव्य ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे में पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा दिव्य ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रवचन करते हुए राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने कहा कि हमारे पास धर्म की रक्षा करने के लिए शास्त्रों के ज्ञान के साथ-साथ शस्त्र होने भी परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार हम जो शस्त्र रख सकते हैं वह हमारे पास होने ही चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर हम अपनी बहन बेटियों सहित अपने समाज व राष्ट्र की और धर्म की रक्षा कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सभी भगवानों के पास जहां शास्त्र है तो वही शस्त्र भी है। चाहे हम राम भगवान की बात करें,चाहे कृष्ण भगवान हो, सभी के पास शस्त्र है इसलिए धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र होने बहुत जरूरी है। गुरुदेव ने कहा कि समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार व गलत कर्मो को रोकने के लिए अच्छी कानून व्यवस्था के साथ साथ हमारे जीवन में सत्संग व नैतिकता की परम आवश्यकता है क्योंकि जब हमारे विचार निर्मल होंगे तभी हमारे हृदय में सात्विकता आएगी। भगवान का भय हमारे अंदर होगा तो हम गलत कार्य नहीं कर सकेंगे। प्रभु के दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे जिससे राष्ट्र में अच्छाई और धर्म की स्थापना होती चली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में नगर जन समुदाय मौजूद रहा।