राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोतीवाड़ा गांव में निकाली कलश व शोभायात्रा
सकट,अलवर
सकट . 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में पूरे देश भर में जगह-जगह कलश व शोभायात्राएं निकाली जा रही है। भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सकट क्षेत्र के गांव मोतीवाड़ा में ग्रामीणों ने बैंड बाजों के साथ भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई। ग्रामीण रामोतार शर्मा व सुभाष गोस्वामी ने बताया कि कलश व शोभायात्रा में राम दरबार एवं शिव परिवार की जीवंत झांकीयो निकालीं गई। उन्होंने बताया कि कलश व शोभायात्रा गांव के अचलेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत कलश व ध्वजा पूजन के साथ भाजपा राजपुर धमरेड मंडल के अध्यक्ष कमल जैन व मण्डल महामंत्री रामोतार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलश व शोभायात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए गांव के ठाकुर जी व सीता रामजी मंदिर होते हुए गांव के जोहड़ वाले हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कलश व शोभायात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वजा पताका लेकर प्रभू श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही महिला श्रद्धालु अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन गाती हुई चल रही थी। यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच तुलसीदास स्वामी, सुभाष गोस्वामी, विष्णु मीणा, कमल, दिनेश, छोटेलाल, महेश, विष्णु गुर्जर, जयराम सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट