मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक थाने पहुंचे ,थाने में मच गया हड़कंप
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात करीब 12 बजे जयपुर के थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात करीब 12 बजे जयपुर के थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए ।इस दौरान उन्होंने रेल्वे स्टेशन के पास मौजूद सदर थाने का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीधे थानाधिकारी कक्ष में पहुंच गए इसे देख थाने में मौजूद पूरा स्टाफ चौक गया और मौके पर हड कंप मच गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोज नामाचे की कॉपी मांगी और थाने में कितना स्टॉफ मौजूद है कितने छुट्टी पर है और कितने स्टाफ की कहां-कहां ड्यूटी लगी है ।इसकी जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की हाजिरी भी ली।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधी रात को शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री रैन बसेरे का जायजा भी लेने पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी की। आपको बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई बार औचक दौरा कर चुके हैं ।कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री राजधानी में मौजूद सिटी सिटी पार्क में सुबह-सुबह पहुंचे ।लोगों के साथ उन्होंने मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ चाय भी पी थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री एसएमएस हॉस्पिटल में पहुंचे थे और वहां भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।