विकसित भारत संकल्प यात्रा चढ़ी परवान, दिव्यांगजनों और गरीबों को मिला लाभ
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ अजबपुरा पहुंचा। शिविर में दिव्यांगजन को मिला नल कलेक्शन ,गरीब परिवार को मिला विद्युत कनेक्शन काफी परिवारों को उज्जवला कनेक्शन मौके पर ही मिले आयुष्मान रजिस्ट्रेशन पूर्णता आम जानकी रुचि कर रहे हैं रजिस्ट्रेशन बना रहे हैं आयुष्मान कार्ड कृषि विभाग का ड्रोन द्वारा छिड़काव एवं जैविक खेती की उपयोगिता के बारे में बताया आंगनबाड़ी के माध्यम से मातृत्व लाभ योजना की जानकारी दी गई किसान सम्मान निधि एवं प्रत्येक लाभार्थी ने मेरी कहानी मेरी जुबानी बताई और लाभ होने पर हर्ष जताया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश चौधरी सरपंच प्रियंका नरूका, विद्युत विभाग धर्मेंद्र कोली, कृषि विभाग मुंशी सैनी ,जलदाय विभाग संजीव वर्मा गैस एजेंसी संचालक प्रेम मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी मौजूद रहे और आम जन को जितना उसके लाभ पहुंचाने की खुशी व्यक्त की जनप्रतिनिधि के रूप में भाजपा संयोजक वैद्य भवानी शंकर शर्मा सहसंयोजक जेल सिंह मीणा अशोक सिंह शेखावत अन्य गण मन नागरिक मौजूद रहे सभी का माला और साफा पहनकर स्वागत भी किया गया