महिला मेट सुरक्षा सखी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आसींद (भीलवाडा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) महिला मेट सुरक्षा सखी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति हुरडा सभागार मैं विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति के नेतृत्व में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधान राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने सहित उन को सुरक्षा मुहैया कराने जैसे योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। गुलाबपुरा थाना उप निरीक्षक राजेश तिवाडी ने महिला सुरक्षा निमित अपने अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने आप को कमजोर ना समझे राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस प्रशासन उनकी देखभाल व सुरक्षा में मुस्तैद है। अपने आप पर खतरा या असुरक्षित महसूस होने पर शीघ्र प्रभाव से व्हाट्सएप मैसेज या बताए गए नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा सखी परिचय पत्र जारी किए गए। राजीविका ब्लॉक समन्वयक हरिनारायण ने कार्यक्रम में उपस्थित मेट महिलाओं स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम में राजेश चौधरी संजना कुमारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चोरडिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक सहित पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक से 150 महिलाओं ने भाग लिया।