बिजली वॉल्टेज के बार बार कम-ज्यादा होने की समस्या से वार्डवासी परेशान: उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के वार्ड नंबर 27 पुरानी बर्फ फैक्ट्री अमनपुरा कॉलोनी व उसके आसपास निवास करने वाले वार्ड वासियों को तकरीबन पिछले तीन माह से बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बार-बार वोल्टेज कम तेज होने की वजह से कई घर में बिजली के उपकरणों का नुकसान भी हो चुका है। उक्त समस्या के निराकरण हेतु वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा एवं विद्युत विभाग के एईएन को ज्ञापन सौंपा। जिसपर उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए फोन के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए कहा। वहीं विद्युत विभाग के एईएन ने बताया कि जल्द से जल्द वार्ड वासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस मौके पर हयात अली रादड, मोहम्मद यूसुफ चौधरी, मोहम्मद अयूब बेलिम (हिरा), मोहम्मद हयात गैसावत, हाजी मोइनुद्दीन गैसावत, शौकत अली सिसोदिया, जाकिर हुसैन चौधरी, अब्दुल रशीद खिलजी, अनवर अली गजधर, इमरान बेलिम, अब्दुल रहीम गजधर सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।