कला और साहित्य से जुड़े युवाओं का कल पुर में समागम 60 युवा युगीन कला साहित्य प्रवाह के अधिवेशन में भाग लेंगे
भीलवाड़ा ,राजस्थान / राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा के उपनगर पुर में रविवार को कला और साहित्य से जुड़े लगभग 60 युवा युगीन कला साहित्य प्रवाह के अधिवेशन में भाग लेंगे समूह के संस्थापक योगेश दाधीच योगसा ने बताया कि पुर में अधरशिला महादेव के प्राकृतिक परिवेश में प्रथम अधिवेशन आयोजित होगा संस्था का उद्देश्य कला और साहित्य से जुड़ी क्षेत्र की प्रतिभाओं को अनुकूल अवसर प्रदान करना है साहित्य संगीत चित्रकला नृत्य फ़िल्म आदि क्षेत्रों से जुड़े युवाओं को एक साथ एक मंच पर देखना अद्भुत अनुभव होगा संयोजक सतीश कुमार व्यास आस ने बताया कि अल्पाहार के पश्चात संस्था के उद्देश्य और कार्यों का परिचय करवाया जाएगा उसके पश्चात व्यक्ति परिचय सत्र में परस्पर परिचय किया जाएगा लघु काव्य गोष्ठी भी आयोजित होगी जिसमें मूर्धन्य रचनाकार अपनी प्रतिनिधि रचनाओं की प्रस्तुति देंगे समूह से जुड़े साहित्यकारों की प्रकाशित रचनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी कार्यक्रम के अंत में समूह के दिवंगत सदस्य गोपाल पंचौली आशु एवं डॉ. सत्यनारायण सत्य के दिवंगत पिता बालू राम तातेला को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं साहित्यकार गोपाल लाल दाधीच होंगे कार्यक्रम का संचालन चन्द्रेश टेलर चंद्र और रोहित विश्नोई सुकुमार करेंगे