मतदाता जागरूकता अभियान मे सहभागी व युवा मतदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
दौसा,राजस्थान / अवधेश कुमार अवस्थी
महुआ (19 दिसंबर) महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 20 नवंबर 2020 से चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 में 1 जनवरी 2021 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो चुके पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करवाने, अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपित करवाने तथा सूचियों को तार्किक रूप से शुद्ध करवाने हेतु चलाए जा रहे अभियान की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जिसमें विविध कार्यक्रम जैसे महिला मार्च, नरेगा श्रमिकों को संकल्प दिलाया, पोस्टमैन रैली, पल्लेदार श्रमिकों की रैली, ट्राई साइकिल रैली, काव्य गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया जिसमें सहभागी व युवा मतदाताओं का नोडल स्वीप प्रभारी तेजराम मीणा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महवा ने प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन रोहिताश कुमार शर्मा ने किया इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार मीणा, राजेश मीणा, यतेश रावत, जितेंद्र, कनिष्का, हेमांशी, अंकित, रूपसिंह सैनी सहित 20 मतदाताओं को सम्मानित किया गया |