खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें - महंत प्रकाश दास महाराज
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा)
सकट क्षेत्र के गांव मोतीवाड़ा में शनिवार को प्रथम देव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज थे। वहीं विशिष्ट भामाशाह कैलाश मीणा सुरेर,नाथलवाडा सरपंच मुकेश मंडावरी, सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, हरिओम पांडू, पीडी वकील, धनराज मीणा थे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता थानागाजी नगरपालिका के पार्षद रोहिताश घाघल ने की। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महंत प्रकाश दास महाराज ने कहा की हमारे पारंपरिक खेल समाप्ति की ओर है इन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए हमारे खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेल कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता संयोजक विष्णु कुमार मीणा, आजाद कसाना व अमर सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम पडीसल अलवर रही वहीं द्वितीय स्थान माचाड़ी राजगढ़ ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 5100 रुपए नगद वह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2100 रुपए नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विष्णु मीणा, राजू मीणा नीमला, बृजमोहन योगी, विक्रम सिंह मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।