माता-पिता की मृत्यु के बाद 6 अनाथ बच्चियों का सहारा बना सोशल मीडिया, 343017 रुपये का मिला आर्थिक सहयोग
सर्व समाज हेल्प टीम अपने परिचितो से व सोसल मीडिया के सक्रिय सदस्यों से मिलकर करवाती है सहयोग
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बे की छोटी बाड़ी में एक परिवार के मुखिया माता-पिता दोनों की दो साल के अंतराल मौत हो गई उसके बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा सर्व समाज हेल्प टीम संयोजक प्रकाश भाबला व सुनिल भाकरी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सर्व समाज हेल्प टीम व युवा टीम सकट शिक्षा समिति सकट के युवाओं ने आर्थिक सहयोग के लिए एक मिशन अनाथ बच्चियां सकट चलाया जिसमें कुल सहयोग 343017रुपए जिसमें से ₹330000 की छ अनाथ बच्चियों के नाम एफडी कराने का निर्णय लिया शेष बची राशि 13017 अनाथ बच्चियों को घर खर्च के लिए सौंप दी स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि फुलसिहं सैनी व सकट युवा मंडल ने सभी सहयोग कर्ताओं को और सर्व समाज हेल्प टीम के सभी सदस्यों को समस्त ग्राम वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सरपंच जनप्रतिनिधी फुल चंद्र सैनी ने कहा कि सरकार से जो भी योजना आएगी व सबसे पहले ये अनाथ बच्चियो को सबसे पहले जरुर दिलवाऊंगा। मिशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट के समस्त छात्र छात्राओं व विधालय स्टाफ का 72062 रु सामुहिक उच्च सहयोग रहा वहि आशिष शर्मा थानागाजी ने छ अनाथ बच्चियों के भरण पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी ली है जब तक बालीक नहीं होगी तब तक आशीष शर्मा नाबालिग बच्चियों का खर्चा स्वयं उठाएंगे सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्य रामकेश रतनपुरा व विक्रम विक्रम बिगोता ने कहा कि हम ऐसी मुहीम को जरुरतमंद परिवार जिनको कही से भी सहायता नहीं मिलती हैं तो उनके लिए आगे भी लगातार जारी रखेंगे और सबसे मिलकर सहयोग करवाएंगे और सर्व समाज में फैल रही कुरुतियों को भी खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे मृत्यु भोज बंद करवाने के लिए टीम का सहयोग के लिए ग्रामीणों से भी अपील की मिशन में - फुलचंद सैनी सरपंच प्रतिनिधि , दिनेश सैनी व्याख्यता प्रमोद सैनी प्रकाश भाबला, सुनिल भाकरी, रामकेश रतनपुरा, विक्रम फोजी विजेन्द्र सिर्रा डुगंरी दिनेश सैनी बी एल बडला रामसिंह बडला, विक्रम बिगोता, पूर्णमल गार्ड, सुखदेव मास्टर, सीताराम, महेश उषाहरा गणधारी डाबला, अशोकखारडा एस एस डी, मुकेश मीना , रामकेश मीणा, क्रांतिकारी सैनी, मिठ्ठन , पप्पू, सैंतान भाकरी संतोष गुनावत रामचरण आखोदा सुनिल ईशवाना, जितेंद्र सैनी बलराम सैनी प्रकाश सैनी मनोहर सैनी रामप्रसाद बडगोतीबुद्दा ,सोहन, लीलाराम एवं सर्व समाज हेल्प टीम , सकट युवा टीम , शिक्षा समिति रा.उ.मा.वि.सकट, रा.बा.उ.प्रा.वि.सकट के आदी सदस्यों ने सक्रिय होकर सहयोग किया और सहयोग करवाया।