साईबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही: तीन पकड़े एक पुलिस के चुंगल से भाग निकला
22 एटीएम कार्ड, 10 क्युआर कोड, 7 बैंक पास बुक व चैक बुक, 12 मोबाइल, एक फर्जी आधार कार्ड, 3 सिम कार्ड और 1 लाख 20 हजार 600 रूपये नगद बरामद किए
जुरहरा (भरतपुर राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में साईबर ठगों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी हिम्मत सिंह सीओ प्रदीप यादव के सुपरविजन में डीएसटी भरतपुर एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर पहाड़ी पंचायत समिति के गाँव कंचननेर में घेराबंदी कर 3 साईबर ठगों को दबोच लिया जबकि एक पुलिस के चुंगल से भाग निकला, पुलिस ने पकड़े 3 साईबर ठगों से एक लाख बीस हजार छः सौ रूपये की नगदी, 22 एटीएम कार्ड, 10 क्युआर कोड, 7 बैंक पास बुक व चैक बुक, 12 मोबाइल, एक फर्जी आधार कार्ड, 3 सिम कार्ड बरामद कर जब्त किए है।
पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420,467, 468, 471तथा 66 डी एक्ट में प्रकरण को दर्ज किया है। जुरहरा थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार को मिली सूचना पर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाई की गई, टीमें गठित होकर गाँव कचंननेर बास के बाहर स्थित मस्जिद के पास पंहुची जहाँ 4 लोग संदिग्ध हालत में नजर आए वे पुलिस को देख जंगल की ओर भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को पकड़ लिया लेकिन एक भाग निकला।
पकड़े गए साईबर ठगों में आशिक पुत्र सलीम निवासी बमनवाडी, तथा जाहिर पुत्र सुबान व नासिर पुत्र रूजदार कंचननेर के है, इनका भागा साथी वकील पुत्र सुबान कंचननेर का है, वकील की तलाश में पुलिस जुटी है। भरतपुर डीएसपी टीम में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक, एएसआई बलदेव सिंह, बाबूलाल, वीरेन्द्र, ताराचंद एचसी, अमर सिंह, जगदीश, गिरधारी, यतेन्दर, प्रेमचंद, मधुसूदन, तस्वीर, चुन्नी, दिनेश, लक्ष्मण इनके अलावा जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गजेन्द्र सिंह, महाराज सिंह, जयपाल सिंह, सोनेन्दर, अजय, झंडा सिंह, राजू, ॠषि, नरेश, भागीरथ, बृजेश मौजूद रहे