पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान से कुछ घंटो में दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
नागौर (मोहम्मद शहजाद) - नागौर जिले के नावां उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मारोठ कस्बे के मुख्य बाजार से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना को लेकर राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक नागौर के आदेशानुसार एवं गणेशाराम अति. पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी के निर्देशन व संजीव कटेवा वृत्ताधिकारी कुचामन के निकटतम सुपरविजन व खेताराम उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को कस्बा मारोठ में मोटसाईकिल चोरी के दो मुलजिमान को त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल भी बरामद की। पीड़ित मन्नाराम पुत्र नन्दाराम मेघवाल निवासी बीजापुरा ने पुलीस थाने में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गुरुवार को मोटरसाईकील नं. आर जे-37 एस डी 3803 लेकर मारोठ बैंक में कोई जरूरी कार्य से करीबन 10.45 के लगभग में आया था। तब मोटरसाईकिल को बालाजी मार्केट में गिरीराज सैन की दुकान के सामने खड़ी करके बैंक में चला गया। फिर करीब 7-8 मिनट बाद आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहाँ पर नहीं थी खूब ढूंढने के बाद मैंने सुपर मार्केट व ममता स्टूडियो के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो दो व्यक्ति दिखाई दिये जो 2 से 4 मिनट तक वहाँ पर खड़े रहे और मोटरसाईकील को देख रहे थे। उसमें से एक लड़का बैंक की तरफ आकर पैदल नला बाजार की तरफ जाने लगा व दूसरा लड़का मोटरसाईकील को लेकर बालाजी मार्केट के अन्दर से होकर दूसरी गली से नला बाजार की तरफ निकल गया।
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज से सफलता -
मारोठ पुलीस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी से मुलजिमान की तस्दीक कर लोकेशन से श्याम सुन्दर पुत्र ओमप्रकाश रैगर निवासी शिंभूपुरा व रघुवीर सिंह पुत्र मांगुसिंह राजपूत निवासी कांटिया को दस्तयाब किया व पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया व शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपीयों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए गए। दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में विशेष योगदान मारोठ पुलीस कांस्टेबल शिवपाल का रहा।