संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया अजमेर एवं नागौर जिले में निरीक्षण
नागौर (मोहम्मद शहजाद) - ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने अजमेर एवं नागौर जिले में निरीक्षण कर जन सुनवाई की। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का अजमेर एवं नागौर जिले में निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा भी की। मेहरा ने अजमेर जिले के पुष्कर उपखण्ड की नांद ग्राम पंचायत तथा नागौर जिले के रियां बड़ी उपखण्ड की आलनियावास ग्राम पंचायत पर आयोजित जन सुनवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जन सुनवाई की। इस दौरान नांद के ग्रामीणों ने 36 तथा आलनियावास के ग्रामीणों ने 10 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। साथ ही पट्टा बनने में आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया। संभागीय आयुक्त मेहरा ने इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।