पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर 3 लाख रूपये किए बरामद
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) डीएसपी राव आनंद के निर्देशन में तथा थाना अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना बहरोड़ व डीएसटी टीम टू ने वांछित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर उनसे 3 लाख रू बरामद किए। घटना के अनुसार दयाराम यादव निवासी नांगलिया सहजादपुर ने बहरोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि 26 जुलाई को मेरे पास अनजान मोबाइल नंबरों से फोन आया। जिसने मुझसे मेरा परिचित बता कर बात की और अपनी बातों में उलझा कर खाते से 3 लाख रू निकाल लिए आदि प्रकरण पर त्वरित गति से अनुसंधान व माल मुलजिमों की तलाश करते हुए 2 मुलजिम आमिर मेव निवासी पाटन भान थाना नौगांवा जिला अलवर व शौकीन मेव निवासी चित्तौड़ा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर उनसे 3 लाख रू बरामद किए। मुलजीमों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट:- मयंक जोशीला