एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम फैलाया जा रहा प्रदूषण
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राष्ट्रीय राजधानी परियोजना में शामिल खैरथल कस्बे के इस्माइलपुर रोड स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा प्रोसिंग करने वाली एक फैक्टरी में एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।रीको औद्योगिक क्षेत्र के अनेक उद्यमियों ने बताया कि इस इकाई में नियमों के विरुद्ध बायलर में जलाने के लिए कचरा, प्लास्टिक,रबर आदि अन्य कबाड़ जलाया जाता है। जिससे निकलने वाली विषैला धुंआ के कण परतों के रूप में आसपास की फैक्ट्रियों में जमा हो जाती है। वही, इस इकाई मालिक की ओर से फैक्ट्री में ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाकर दूषित व कैमिकल वाले पानी को खुले नालियों द्वारा बहाया जा रहा है।जिसकी दुर्गंध से पास में खड़ा होना भी दूभर हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री संचालक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही अनेक बोरिंग की हुई है, जिनमें फैक्ट्री का विषैला पानी डालकर पूरी जमीन के अंदर वाली सतह को भी दूषित किया जा रहा है।लघु उद्योग संघ के बैनर तले अनेक फैक्ट्री मालिकों ने बताया कि विगत दिनों में की गई शिकायतों पर प्रदूषण विभाग द्वारा जांच करने पर दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री को बंद कराने के आदेश भी हुए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही पुनः चालू हो गई।