पचलंगी जानकी वल्लभ मंदिर में हुआ पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन: भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
मंदिर में पिछले 28 सालों से चल रहा है पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन ......मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित दाई सो साल पुराने जानकी वल्लभ मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया l भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई l इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट भी की गई थी l भजन संध्या का भी आयोजन हुआ सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों ने भजनों की रसगंगा प्रवाहित की l मंदिर के पुजारी महेश कुमार मुरारी लाल चोटिया श्रीमाधोपुर वालों के तत्वाधान में जनसहयोग से पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि मंदिर में पिछले 28 सालों से पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है lलादूराम जी की चौथी पीढ़ी मुरारी लाल, महेंद्र ,मोहन दास, नंदकिशोर चोटिया ,महेश कुमार, मुरारी लाल आदि मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों को आकर्षक रूप देने में लगे हैं l महेश कुमार मुरारीलाल चोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाई सौ साल पहले सूर सिंह शेखावत सुरपुरा वालों की भाभूसा की तरफ से मंदिर का निर्माण करवाया गया था l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ,पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी , नत्थू सिंह मीणा, सुरेश चोटिया, ख्यालीराम नेचू, भवानी सिंह कुड़ी , नरसिंह लाल जांगिड़ ,विक्रम सिंह शेखावत, बलवीर सिंह ,लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,रामनिवास कुड़ी, पौष बड़ा प्रसादी में विशेष सहयोग देने वाले मनोज कुमार सुनील कुमार गोयल के अलावा सहित कई गणमान्य में बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे l