आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में नगरपालिका प्रशासन फेल: कस्बे की तंग गलियों में दिन भर लगा रहता है जमावड़ा
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे की गलियों व मुख्य चौराहों पर आवारा पशुओं का घूमना यहां के लिए कोई नई बात नहीं है l आवारा पशुओं के कारण पहले भी एक व्यक्ति की कस्बे में मौत हो चुकी है l कई घायल भी हो चुके हैं l आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए पालिका प्रशासन को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन उसके बाद भी आज भी समस्या ढाक के तीन पात बनी हुई है l स्थानीय पालिका प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़वाने में फेल साबित हो रहा है l सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार नगर पालिका प्रशासन ने शीघ्र आवारा पशुओं पर अंकुश नहीं लगाया तो कस्बे के लोग झुंझुनूं जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाएंगे l