रैणी के बीलेटा गांव के पहाड मे मिले है लेड (pb) जैसे बहुमूल्य खनिज
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बीलेटा पंचायत मुख्यालय पर पहाड मे चांदी , जैस्ता जैसे बहुमूल्य खनिज पदार्थ के पत्थर मिलने की सूचना बीलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर के द्वारा मिडिया को खबर दी गई है कि बीलेटा के पहाड मे अजीब किस्म के चमकीले पत्थर मिले है जिनकी रसायन शास्त्र के विधार्थी द्वारा लैब मे जांच कराने पर पाया गया कि लेड जैसे खनिज पदार्थ की बहुत ज्यादा सम्भावना बताई है।
लोगो ने अनजान मे ऐसे चमकीले पत्थर को मकान की नींव मे भी लगा दिए है ये पत्थर अन्य दूसरे पत्थर से भारी भी होते है और चमकीले भी बहुत ज्यादा होते है जो रात मे भी चमकते है। लोगो के लिए यह आश्चर्य की बात बनी हुई है कि हमारे गांव मे चांदी जैसा महंगा बहुमूल्य पदार्थ भी मिल सकता है।
इससे पूर्व एक टैक्टर की ट्रॉली पत्थर व रोडी मुश्किल से दो हजार रुपए मे ही मिल जाती थी लेकिन यदि यहा पर सच मे चांदी मिल गई तो पत्थर मिलते ही बन्द हो जाएगे। उधर मिडिया को जब ये खबर मिली मिडिया ने खनन विभाग के इन्जीनियर राजेन्द्र सिंह चौधरी से इस सम्ब्न्ध मे जानकारी चाही लेकिन फोन से सम्पर्क नही हो सका।
मिडिया को यह सारी जानकारी बीलेटा सरपंच नवल किशोर गुर्जर के द्वारा दी गई है।