मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत रैणी को नगरपालिका में क्रमोन्नत कर सीधा लाइव टेलीकास्ट द्वारा नगरपालिका का किया उद्घाटन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रैणी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा संख्या 94/2023-24 के अन्तर्गत शनिवार 15 जुलाई को नगरपालिका रैणी का लाइव टेलीकास्ट द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर तथा रैणी और पधारे हुए सरपंचगण तथा नगरपालिका पार्षद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रैणी नगरपालिका अध्यक्ष मीरा शिवचरण सैदावत के द्वारा वाइस चेयरमैन अशोक कुमार बैरवा के सानिध्य मे की गई।
इस दौरान परबैणी सड़क से रामस्वरूप झूठाहेडा के मकान से होती हुई सीताराम के मकान के पास से टहटड़ा रोड की और 400 मीटर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया एवं डेरा रोड पर मीणा मोहल्ला से होते बाजण्या बास से पूर्व सरपंच हरि सिंह मीना के मकान से होती हुई बीएसएनएल कार्यालय की ओर 1000 मीटर 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया व परबैणी रोड से बैरवा नांगल बास तक 2230 मीटर 67 लाख रुपए की लागत और रैणी नम्बर 2 से नगरपालिका सीमा चिलकी बास तक 2000 मीटर 60 लाख रुपए की लागत एवं एसडीओ ऑफिस से पंचायत समिति रैणी तक 500 मीटर 30 लाख रुपए व डेरा कीलपुरखेडा सड़क से माली बास , जगमालपुरा , बैरवा बास , भाबड्या बास , राखला बास , सुलानिया डून्गर्या बास से मैन गांव हातोज तक 2000 मीटर 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़को का शिलान्यास किया।
इस दौरान समारोह में नगरपालिका का चेयरमैन मीरा सैदावत को शोल उड़ाकर सम्मानित किया व उपाध्यक्ष अशोक कुमार बैरवा का भी स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रैणी सरपंच संघ अध्यक्ष हरिप्रसाद मीना , सरोज मीना सरपंच पाटन , रैणी पीडब्लूडी एईएन शिवराम मीना , मण्डल सदस्य रामजीलाल मीना , पूर्व सरपंच हरि सिंह मीना , पूर्व सरपंच पप्पू राम मीना सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं सभी नगरपालिका पार्षद और अनेक गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी देवेन्द्र मेहर कांग्रेस के रैणी मण्डल अध्यक्ष द्वारा दी गई है।