निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत: परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, मामला दर्ज
माधव हास्पीटल बहरोड़ का मामला, मृतक महिला ग्राम कारोडा निवासी।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कारोडा निवासी एक गर्भवती महिला की बहरोड़ के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मृतक महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बहरोड़ थाना में चिकित्सालय के चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। मृतक महिला ममता देवी के ससुर चिमन लाल पुत्र किशोरी लाल निवासी कारोडा ने बताया कि मेरी पुत्र वधु को पेट दर्द की शिकायत पर 28/03/2022 को करीब 11बजे माधव हास्पीटल बहरोड़ में दिखाया था। जिस पर चिकित्सकों ने पुत्रवधु को अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच कर उसकी बच्चेदानी में इंफेक्शन बताकर तुरंत आपरेशन करने की सलाह दी। और जान को खतरा बताते हुए तुरंत आपरेशन कर दिया। लेकिन आपरेशन करने के बाद भी पुत्रवधु पेट दर्द से कहराती रही।
हमने चिकित्सालय के चिकित्सकों को बताया तो उन्होंने इलाज जारी होना बताया। फिर अचानक देर रात्रि को करीब 11बजे चिकित्सालय के कर्मचारियों ने हालात गंभीर बताते हुए पुत्रवधु को और हमें चिकित्सालय से बाहर कर दिया। बाद में हम नीमराना के सचखंड हास्पीटल लेकर गए। तो चिकित्सकों ने पुत्रवधु ए़ंव गर्भस्थ शिशु की बहरोड़ चिकित्सालय में ही मौत होना बताया। मृतक महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बहरोड़ थाना पुलिस के प्रभारी सुणीलाल मीणा को माधव चिकित्सालय के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, नरेंद्र यादव, रामजस पंच, धारासिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।