पेपर लीक मामले में अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई की तैयारी, अब चलेगा जेडीए का बुलडोजर

Jan 7, 2023 - 00:38
Jan 7, 2023 - 18:32
 0
पेपर लीक मामले में अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई की तैयारी, अब चलेगा जेडीए का बुलडोजर

जयपुर (राजस्थान) प्रदेश में लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं जिसे लेकर सरकार लगातार कठोर से कठोर प्रयास कर रही है जिससे कि पेपर लीक की घटनाओं को रोका जा सके लेकिन इसके बाद भी पेपर लिक गिरोह लगातार तेजी से फैल रहा है हाल ही में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ जिसे लेकर परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश सरकार के प्रति रहा वह सरकार ने कार्यवाही करते हुए पेपर लीक मामले में पकड़े गए 40 से भी अधिक परीक्षार्थियों को आजीवन परीक्षा से वंचित करने तथा मुख्य आरोपियों को कठोर सजा का प्रावधान तैयार कर उनकी संपत्ति जप्त करने की तैयारी कर दी इस बीच सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर मे संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब एक्शन लेने की तैयारी में है। शुक्रवार को कोचिंग को नोटिस जारी किया गया। इसमें बताया गया कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई गई है। जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग बनी है। उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली। नोटिस के बाद 3 दिन में जवाब पेश करने का समय दिया है। दरअसल, जेडीए की टीम शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। यहां टीम अब बिल्डिंग के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई। सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के - मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया।

वही अफसरों को जांच के दौरान गड़बड़ी नजर आई अब जेडीए ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने का फैसला ले लिया है हालांकि पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका अभी तक फरार चल रहा है राजस्थान पुलिस की टीम में बाहरी राज्यों में भी छापेमारी कर उसकी तलाश कर रही हैं , मिली जानकारी के अनुसार जेडीए अधिकारियों ने देखा कि 2 भूखंडों को मिलाकर एक कोचिंग सेंटर बनाया गया है इसी के साथ सड़क सीमा पर भी 10 फिट का अतिक्रमण किया गया है अब जयपुर विकास प्राधिकरण नोटिस जारी कर अतिक्रमण को जमींदोज करने की कार्यवाही करेगा

जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी का कहना है कि जैसे ही टीम को शिकायत मिली,, टीम ने जांच की जांच के दौरान बिल्डिंग में टीम को कई अनियमितताएं मिली है एक आवासी कॉलोनी में 2 भूखंडों को मिलाकर अवैध रूप से संयुक्त निर्माण किया गया है बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बिल्डिंग बनाई गई है साथ ही सड़क की सीमा पर भी अतिक्रमण किया गया है हम आपको बता दें कि जिस बिल्डिंग में सुरेश ढाका की कोचिंग चल रही है वह 10 साल पुरानी है तीन अन्य सेटबैक का उल्लंघन कर गुर्जर की थड़ी चौराहे पर 4 मंजिला इमारत बना ली गई अब जब पेपर लिक का मामला सामने आया तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर का तरीका अपनाने की तैयारियां शुरू हो गई है

  • Viral 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है