माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण गुरुवार से प्रारंभ होगी परीक्षाएं
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मुख्य बाजार में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार से आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारीयों को लेकर प्रधानाचार्य बीना मीना के सानिध्य में परीक्षा प्रभारी आभा गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को विद्यालय परिसर में बैठक की गई। 31 मार्च से प्रारंभ हो रही परीक्षा में कक्षा 10 की 88 व कक्षा 12 के 89 विद्यार्थी अपना पेपर देने आऐंगे जिसमें विद्यार्थियों को बैठने के लिए स्टूल मैज, पीने की पानी आदि मूलभूत आवश्यकताओं को प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बैठक में चर्चा की गई। और इस दौरान कहा प्रधानाचार्या बीना मीना कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी बोर्ड की परीक्षा को निष्पक्ष निर्भीक रूप से संपन्न कराने के लिए सभी स्कूल कर्मचारियों को निर्देश दिए।