अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोप में 17 वर्षो से फरार घोषित अपराधी गिरफ्तार, गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाही
गोविन्दगढ़ अलवर
पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा वान्छित अपराधियों की गिरफ्तार की पालना मे सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व कमल प्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत रामगढ़ अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना गोविन्दगढ़ के थानाधिकारी सुरेश पहाडिया उ.नि. के नेतृत्व में थाना गोविन्दगढ़ पर टीम का गठन कर कार्यवाही की गई । जिसमे अपहरण एवं दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
घटना एवं कार्यवाही का विवरण - दिनांक 29.05.2005 को परिवादी द्वारा थाना गोविन्दगढ़ पर मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिक लड़की जो 15 साल की है उसे जावेद उर्फ सल्लम खा पुत्र सफुर खा निवासी हुसैपुर थाना सीकरी भरतपुर 2. कयुम पुत्र आस मोहम्मद निवासी भाकडोजी थाना फिरोजपुर हरियाणा द्वारा प्रार्थी की लडकी को बहला फुसला कर जेवरात व रुपये के साथ भगा ले गया। उक्त सम्बन्ध मे मुल्जिम की गिरफ्तार हेतु टीम गठीत की गई। अपहर्ता की तलाश कर दस्तयाब किया गया। अपहर्ता ने पूछताछ मे बताया कि दिनांक 25.05.2005 को उसके घर पर जावेद, कयुम, समीम उसके घर पर आये व मुझे बहला फुसला के लेकर गये इन तीनो ने मुझे नशीला प्रदार्थ खिलाया जिससे मै बेहोश हो गई व मेरे साथ इन्होने दुष्कर्म किया। मुल्जिम जावेद को उसी समय गिरफ्तार किया जा चूका था। लेकिन मुल्जिम कयुम व समीम खा मशकन से फरार होने के कारण गिरफ्तार नही हो सके। फरार होने के कारण दोनो को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया। वर्ष 2019 मे मुल्जिम कयुम को गिरफ्तार कर लिया था मुल्जिम समीम की लगातार तलाश जारी रही अतः उद्घोषित अपराधी समीम को रामगढ मोड से गिरफ्तार किया गया । इस कार्रवाई की गठित टीम में सुरेश सिंह एसआई एसएचओ , मुकेश चन्द एचसी,धर्मेन्द्र कुमार एचसी , हरबान सिंह कानि पुलिस थाना गोविन्दगढ की अहम भूमिका रही।