भरतपुर जिले के पहाड़ी से विशेष खबरे 12-फरवरी-2022
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पुलिस ईनामी वाछित आरोपीयो की धरपक्कड अभियान के तहत शुक्रवार को वाछित फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।पुलिस के अनुसार थाने के गांव फतेहपुर निवासी अख्तर पुत्र मदंरू मेंव को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश गिया जोगत वर्ष से फरार चल रहा था।
- ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार
पहाड़ी पुलिस ने केन्द्र शासित राज्य पुलिस के साथ ऑएलएक्स के जरिए ठगी के फरार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर सौप दिया है।थाना प्रभारी हरनारायाण मीणा ने बताया है की केन्द्र शासित राज्य के थाना कोस्टल मोटी पुलिस पार्टी के साथ मिलकर भरतपुर के थाना जुरेहरा के गांव खैरावा निवासी बसीम पुत्र खुर्शीद को पकड ने के लिए दबिश दी गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम को सौप दिया गया।बताया गया हेै की बसीम के खिलाफ दमनद्वीप थाने मे मुकदमा नम्बर 30-2021 ऑनलाइन मोटर साईकिल बेचने का मामला दर्ज है।
- घाटमीका मेें लावारिस हालत मे मिली केन्ट्रा
पहाड़ी पुलिस ने घाटमीका क्षेत्र से शनिवार को लावारिस हालत मे खडी एक केन्ट्रा को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया है कि अपराधियो की धरपक् कड अभियान के तहत घाटमीका क्षेत्र मे दबिश दी गई
जिसमे घाटमीका मे स्कूल के समीप पी.बी-02-बीएल 9783 गोल्डन रंग की स्वाराज्य केन्ट्रा लावारिस हालत मे खडी मिली जिसकी आस पास के लोगो से जॉच की तो कोई मालिक नही मिला जिसके चोरी की होने की आशंका बताई गई है पुलिस केन्ट्रा को जप्त कर जॅाच शुरू कर दीहै।
- खोखानुमा दुकान मे लगी आग हुआ राजीनामा
थाना पहाडी के गांव सतवाडी में शुक्रवार रात्रि को अचानक एक खोखानुमा दुकान मे आग लगने से हजारो रूपये का समान जल कर राख हो गया है। सतवाडी निवासी मुकेश पुत्र औमी सेनी ने बताया है की उसकी खोखानुमा परचून की दुकान पहाडी सडक मार्ग पर स्थित है। जिसमें बीती रात्रि को अचानक आग लग गई।
आग पर आस पास के लोगो से सहयोग से काबू पाया गया।जानकारी करनेपर आग का कारण किन्ही ग्राहको से सामान को लेकर झगडा बताया गया है।पीडित के थाने पहुचने पर आग लगाने वाले आरोपी पक्ष के बीच राजीनामा हो गया है।थाना प्रभारी हरनारायण मीणा ने बताया है की दुकनदार लोट कर नही आया है