कडाके की ठंड और बिजली संकट: किसानों को नहीं मिल रही सिचाई के लिए दिन में पर्याप्त बिजली
चक खोहरी जीएसएस पर ग्रामीणों ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड क्षेत्र में जहां कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं विद्युत विभाग के द्वारा किसानों को दिन के बजाय रात में विद्युत सप्लाई दी जा रही है। वह भी काट काट कर के बिजली सप्लाई दी जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर वैर के चक खोहरी जीएसएस पर विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वही ग्रामीणों ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले से किसानों को रात में कड़ाके की ठंड में भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपनी मनमर्जी के चलते अघोषित विद्युत सप्लाई दी जा रही है ।जिसके विरोध में बुधवार चक खोहरी जीएसएस से जुड़े आसपास के गांव लुहासा , जटपुरा, बझेरा, खोहरी, सुहांस, बदनपुरा, राजगढ़ इत्यादि गांव के किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।