बरसात के कारण गांव लुहासा में पाटौर हुई धराशाही: बड़ा हादसा होने से टला
वैर , भरतपुर, कौशलेंद्र दत्तात्रेय
वैर उपखंड के गांव लुहासा में एक जने का आशियाना यानी पाटौर व छप्परपोश बरसात की बजह से धराशाही हो गये। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया । पास में बैठे पति पत्नी व भाई बाल बाल बच गए। स्थानीय निवासी करणसिंह धाकड़ ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे तेज बरसात आने के कारण लुहासा निवासी गन्नी राम जो कि एक पाटौर मे अपनी गुजर बसर करता है
बरसात के कारण पाटौर धराशाही हो गई। पीड़ित गन्नी राम ने बताया कि उसकी पत्नी महादेवी व छोटा भाई सन्तोष बरसात के समय पाटौर के पास छप्पर में बैठे हुए थे ।दिन के करीब ढाई तीन बजे तेज बरसात आई जिससे कारण एक दम पाटौर व छप्पर उनके ऊपर गिर गए । उसी समय पाटौर व छप्पर की आवाज को सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पाटौर व छप्परपोश धराशाही हो गए जिसके नीचे गन्नी राम उसकी पत्नी व भाई अन्दर दबे हुए हैं जिनको गांव वालों ने आनन फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पाटौर के अंदर रखा खाने पीने का सामान दब गया