बाजार की सुरक्षा का नहीं ध्यान आश्वासन तक सिमट कर रह गई मांग: पुलिस चौकी का व्यापारियों को आज भी इन्तजार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) कस्वा के मुख्य बाजार में स्थित पुलिस थाने के पुरानेभवन को चौकी बनाने की मांग एक दशक से चली आ रही है। लेकिन पूरी होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाजार में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की रोकथाम को लेकर व्यापारियों की ओर से हर बार सीएलजी की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाता है। नगरपालिका प्रशासन की ओर से दो तीन बार पुराना थाना भवन की मरम्मत का कार्य कराया जा चुका है ।लेकिन चौकी खुलने का नाम नहीं ले रही हैं। कस्वा के स्टेट मेगा हाइवे 45 पर पुलिस थाना स्थानांतरित हो जाने के बाद यह भवन खाली हो गया था। बाजार से पुलिस थाना हट जाने से बाजार में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने लगी है। कई बार असामाजिक तत्व दुकानदारों से मारपीट कर फरार हो चुके हैं। जब तक पुलिस को सूचना दी जाती है और थाने से पुलिसकर्मी बारदात स्थल पर पहुंचते हैं उससे पूर्व ही असामाजिक तत्व वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ।इसके चलते दुकानदार लंबे समय से बाजार में चौकी बनाए जाने की मांग कर रहे है। करीब एक दशक से व्यापारियों की ओर से इस पुराने भवन में पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक भजन लाल जाटव सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों से कई बार मांग की है ।लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता रहा है। लेकिन आज तक पुलिस चौकी नहीं खुल पायी।
पुलिस अधीक्षक को भी दिए ज्ञापन:- व्यापारियों ने कई बार पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन देकर बाजार में पुलिस चौकी खुलवाए जाने की मांग की ,लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा है ।